{“_id”:”6715fe06e2121f93dc06c5dd”,”slug”:”green-park-three-types-of-drainage-systems-being-considered-spectator-capacity-to-increase-to-42000-2024-10-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ग्रीनपार्क: तीन तरह के ड्रेनेज सिस्टम पर विचार, 42000 हो जाएगी दर्शक क्षमता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ के इकाना और वाराणसी के नवनिर्मित स्टेडियम में बने ड्रेनेज सिस्टम लगाने पर यूपीसीए मंथन कर रहा है। प्रस्तावित तीन मंजिला दीर्घा की क्षमता 26000 रहने का अनुमान है।
ग्रीनपार्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश की वजह भारत व बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में ढाई दिन का खेल नहीं हो पाने के बाद ग्रीनपार्क के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। एर दिन बारिश न होने पर भी मैदान नहीं सूख पाने के कारण खेल नहीं हुआ था। इसकी वजह स्टेडियम के एक छोटे से हिस्से में ही ड्रेनेज सिस्टम का होना था।इस संबंध में सात अक्तूबर प्रशासन, यूपीसीए व खेल विभाग की संयुक्त बैठक के बाद यूपीसीए ने ड्रेनेज सिस्टम लखनऊ के इकाना या वाराणसी में बन रहे स्टेडियम की तरह का ड्रेनेज सिस्टम को लगाने पर विचार कर रहा है।
बैठक में हुए तीन मंजिला दर्शक दीर्घा बनाने के फैसले के बाद इसके निर्माण के लिए दिल्ली, वाराणसी और लखनऊ से आर्किटेक्ट से संपर्क किया जा रहा है। प्रस्तावित तीन मंजिला दीर्घा की क्षमता 26000 हजार के करीब रहने का अनुमान है। इसके बनने पर ग्रीनपार्क क्षमता लगभग 42000 के करीब हो जाएगी। हालांकि तीन मंजिला दीर्घा की वास्तविक क्षमता आर्कीटेक्ट के प्रस्ताव दिए जाने बाद ही पता चलेगी।