Agra News : यूपी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने दो साल पहले सिपाही सोनू चौधरी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के आरोपी खनन माफिया हेत सिंह की संपत्ति धौलपुर में जब्त की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। धौलपुर में पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने पर पुलिस ने न्यायालय में लड़ाई लड़ी। आरोपी के स्टे को भी खारिज करवाया।
ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी हत्या
मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आठ नवंबर 2020 की सुबह धौलपुर से बालू लेकर आते धौलपुर के खनन माफिया को पुलिस ने घेराबंदी करने का प्रयास किया था। पीछा करने पर खेरागढ़ थाना क्षेत्र में खनन माफिया और उसके गिरोह के साथियों ने सैंया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ेंः- वाह रे सिस्टम: 15 डॉक्टरों के नाम पर पंजीकृत हैं 449 हॉस्पिटल और लैब, सभी में फुल टाइम सर्विस देने का दावा