घोसी उप चुनावः एनडीए बनाम ‘इंडिया’ का पहला रण आज, नतीजे तय करेंगे प्रदेश में भविष्य की दिशा

घोसी उप चुनावः एनडीए बनाम ‘इंडिया’ का पहला रण आज, नतीजे तय करेंगे प्रदेश में भविष्य की दिशा



सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घोसी विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान में प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बनाम इंडिया का पहला रण होगा। उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए भाजपा और समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर तक मोर्चेबंदी की है।

घोसी उप चुनाव में भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच सीधी टक्कर है। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जहां एनडीए के सहयोगी अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी पूरी तरह उतरे हुए हैं। वहीं सपा को इंडिया के घटक दल रालोद, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। 

इससे चुनावी मुकाबला एनडीए बनाम ‘इंडिया’ बन गया है। दोनों ही दलों ने उप चुनाव जीतने के लिए बूथ से लेकर निर्वाचन आयोग तक मोर्चेबंदी की है। भाजपा की ओर से जहां प्रत्येक बूथ पर मजबूत टीम तैनात करने के साथ जिम्मेदार पदाधिकारियों को तैनात किया है। मतदान के दिन सरकार के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एक-एक बूथ की स्थिति पर नजर रखेंगे। 

वहीं सपा की ओर से भी बूथों के लिहाज से मजबूत रणनीति बनाई गई है। स्थानीय यादव, मुस्लिम, भूमिहार, ठाकुर नेताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। घोसी के जातीय समीकरण के लिहाज से उप चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 8 सितंबर को मतगणना के बाद ही तय होगा। लेकिन चुनाव नतीजे के प्रदेश में एनडीए और इंडिया के भविष्य की दिशा तय करेंगे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *