शिवपाल के आवास पर अखिलेश, डिंपल और आदित्य यादव, फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बेहतर चुनाव प्रबंधन से घोसी उपचुनाव जीता है। नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) से जो सीखा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं। घोसी जैसा परिणाम वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि घोसी में सपा को सभी वर्गों और जातियों का समर्थन मिला। सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आम मतदाताओं ने इनकी नकारात्मक राजनीति को एकदम नकार दिया।
शिवपाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जब जो जिम्मेदारी सौंपी, उसे बखूबी अंजाम दिया। यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कई चुनावों में हम सत्ताधारी दलों की चालों को देख चुके थे, इसलिए इस बार उनसे निपटने के लिए कारगर रणनीति बनाई। जनता के बीच जाकर काम किया, जिससे हमारा भी मनोबल बढ़ा।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने यह दिखा दिया कि जनता के दृढ़ निश्चय के आगे पुलिस, प्रशासन और सरकारी मशीनरी का दबाव काम नहीं आता। भाजपा ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए, इसलिए मतदाताओं ने उसे सबक सिखाया। हमने नेताजी से सीखा है कि जो वादे करो, उसे जरूर पूरा करो। इस पर अमल करना ही हमारा लक्ष्य रहता है, जिसके चलते ही जीत हासिल सकी।