उपचुनाव।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मऊ में घोसी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। घोसी सीट पर पांच सितंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर का छठे दिन का सर्वे पूरा, बुधवार को फिर सर्वेक्षण करेगी एएसआई
बता दें कि, घोसी सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। पांच सितंबर को वोटिंग के बाद आठ सितंबर को काउंटिंग होगी।इसके साथ ही घोसी सीट पर आचार संहिता भी लागू हो गई है। 17 अगस्त तक नामांकन किया जा सकेगा। 21 अगस्त तक नाम वापस लिया जाएगा। चुनाव का एलान होते ही घोसी में पुलिस अलर्ट पर आ गई है।