संभल कचहरी के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
चंदौसी तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रभारी सब रजिस्ट्रार पर हमले के आरोपी दोनों अधिवक्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को संभल में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। वहां पर सौ से अधिक अधिवक्ता एकत्र हो गए। दोनों आरोपियों की रिमांड रिफ्यूज कराने को बहस की पर मजिस्ट्रेट ने उनकी अपील को अस्वीकार करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इसके विरोध में चंदौसी बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन ने कलमबंद हड़ताल का एलान कर दिया है।