सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने चंद्रयान 3 के मूनलैंडर के लैंडिंग स्पॉट को ‘शिवशक्ति’ नाम देने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह एक दकियानूसी और वैज्ञानिकों का अपमान का करने वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि अगर नाम रखना ही था तो इसरो के वैज्ञानिकों के नाम पर रखते जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में इतना बड़ा योगदान दिया है। चंद्रयान 3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के नाम पर लैंडिंग स्पॉट का नाम रखा जा सकता था। सरकार का यह कदम वैज्ञानिकों का अपमान है।
ये भी पढ़ें – चंद्रयान 3 का मूनलैंडर जहां पर उतरा उसे ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा, सीएम योगी ने कही ये बात
ये भी पढ़ें – सीतापुर जिले के 10 लोग ट्रेन में थे मौजूद, कई हुए घायल, दो की मौत की पुष्टि हुई
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On naming the Chandrayaan-3 landing point as ShivShakti, Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya says, “I don’t agree with such thoughts of past thinking. If they really wanted to name that point, they should have named it after ISRO… pic.twitter.com/VooUTeyq8h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, उस बिंदु को ‘शिवशक्ति’ नाम दिया है। इसी तरह जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, उस प्वाइंट का ‘तिरंगा’ नाम दिया गया है।