सड़क हादसा।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के उगापुर में अनियंत्रित हुई बाइक नहर में समा गई। घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और छह साल की बेटी बाइक के साथ नगर में गिर गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पति-पत्नी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन छह साल की बेटी का पता नहीं चल पा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों बच्ची की तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र बुरे फंसे, बेटे-भतीजे-पोते और दामाद के खिलाफ आरोप तय; ये है मामला
जानकारी के मुताबिक भदोही कटरा बाजार निवासी राजेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी और छह साल की बेटी पूर्वी के साथ विंध्याचल धाम दर्शन करने गए थे। जहां से वे देर शाम वापस लौट रहे थे। इस बीच औराई के ऊगापुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। नहर में बाइक गिरने की जानकारी होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां किसी तरह पति-पत्नी को नहर से निकाल लिया गया, लेकिन छह साल की मासूम का पता नहीं चल पा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से बच्ची की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेटी की तलाश में बदहवाश पिता फिर से नहर कूद गए हैं। जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य लोग बाहर निकलने की गुहार लगा रहे हैं।