पुलिस हिरासत में चारों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
28 अगस्त, दिन सोमवार और दोपहर के तीन बजे थे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर के पास पेड़ के नीचे पिंकी (27) अपने बेटे हर्ष तो दूध पिलाकर सो गई। उसका पति धर्मेंद्र भी वहीं था, बच्चा दोनों के बीच में लेटा था। दो दिन से इस परिवार की रेकी कर रही शातिर आरोपी चांदनी (24) माता-पिता के सोते ही बच्चे को उठाकर ले गई।