चार बीघा खेत…विवाद और खूनी खेल: पहले मारी गोलियां…फिर बेरहमीं से पीटा, बच्चों के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

चार बीघा खेत…विवाद और खूनी खेल: पहले मारी गोलियां…फिर बेरहमीं से पीटा, बच्चों के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम


हरदोई जिले में निजामपुर हत्याकांड की मुख्य वजह चार बीघा खेत बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक नसीरुद्दीन की शादी गांव की ही यासमीन बानो के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही नसीरुद्दीन के इरादे नेक नहीं थे और वह ससुर मेहंदी खां की प्रॉपर्टी पर नजर रखने लगा था।

चार बीघा जमीन अपने नाम कराने का दबाव पत्नी यासमीन बानो पर बना रहा था। इस कारण दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। लगभग आठ माह से यास्मीन बानो मायके में ही रह रही थी। चार माह पूर्व उसने तलाक के लिए कोर्ट में वाद भी दायर किया था। उसी से नाराज नसीरुद्दीन ने पूरी घटना की अंजाम दिया है।

बताया गया नसीरुद्दीन दिल्ली में रहकर टेंपो चलाता था। ग्रामीणों के मुताबिक नसीरुद्दीन तीन-चार दिनों से तमंचा लेकर गांव में घूम रहा था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उसके सिर पर खून सवार हो। इधर, एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जल्द घटना का खुलासा किया गया। आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।



गोली लगने से घायल पत्नी को पीटा भी

पुलिस की पूछताछ में लोगो ने बताया कि गोली लगने से घायल यासमीन को नसीरुद्दीन ने पीट भी था। लोगों ने बताया कि नसीरुद्दीन बाग आया और यासमीन से गाली गलौज करने लगा। फिर यासमीन के गोली मार दी। साली सहर बानो ने विरोध किया, तो नसीरुद्दीन ने तमंचे से फायर कर दिया। फायर सहर बानो के सीने में लगी।


तड़प-तड़प कर हुई सहर बानो की मौत

घायल सहर बानो ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया। तभी नसीरुद्दीन ने पीछे से दूसरी गोली चला दी, जो उसके बाएं हाथ की कलाई में लगी। गोली लगने के बाद मौके से 50 मीटर दूर गिर गई और तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। उसके बाद नसीरुद्दीन ने अपनी पत्नी यास्मीन बानो को पकड़ कर पीटा।


वारदात देखने के बाद से सहमे है बच्चे

निजामपुर में जीजा द्वारा गोली मारकर जिस समय साली की हत्या की गई थी। उस समय सहर बानो के तीनों बच्चे शाफिया (13), आशिफा (11) व बेटा शादान (8) भी मौके पर थे। तीनों ने मां को गोली लगने के बाद तड़प -तड़प कर मरते देखा है। घटना के बाद से तीनों बच्चे डरे सहमे हैं।


आरोपी युवक फरार, झोंके थे दो फायर

पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में सोमवार दोपहर घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर तमंचे से फायर कर दिया। पत्नी को बचाने आई साली पर भी दो फायर किए। साली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया है। एसपी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *