चितईपुर थाना वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चितईपुर थाने में मंगलवार की सुबह तेज़ बारिश के कारण अचानक से महिला हेल्पडेस्क की छत गिर पड़ी। अचानक से छत गिरने से शिकायत करने पहुची शांति देवी उसकी लड़की सरिता और नाती नतनी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- सावधान! ऐसे भी लूटा जा रहा है: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के चक्कर में महिला ने 30 लाख गंवाए,जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान महिला हेल्पडेस्क के अंदर मौजूद दीवान ओमप्रकाश उपाध्याय को भी हल्की चोटें आ गई। एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा ने सभी घायलों को बगल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा ने बताया कि तेज़ बारिश के कारण अचानक से छत गिर गई। सभी को हल्की फुल्की चोटें आई है। सभी का बगल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।