सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यूर गांव के पास एक कार बाइक को सामने से टक्कर मारते हुुए पलट गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी कस्बा निवासी रामनरेश उर्फ रज्जू यादव (22) अपने दोस्त अखिलेश उर्फ आशू विश्वकर्मा (23) के साथ शनिवार पूर्वान्ह 11 बजे बाइक से जिला अस्पताल कर्वी जा रहा था।
दोनों बीए के छात्र थे। रास्ते में ब्यूर गांव के पास सामने से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक समेत दोनों सड़क किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे, कार भी पलट गई। आशू और रज्जू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार भौंरी निवासी अमन केसरवानी (25) पत्नी मोनी (22) और मां रश्मि (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहा रज्जू हेलमेट नहीं पहने था।
सदर कोतवाल गुलाब चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।