हत्या के मामले, यूपी पुलिस
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ से सटे जिलों व राज्यों में हत्या कर आसानी से मेरठ में शव को फेंक कर हत्यारे फरार हो जाते हैं, जिस कारण मेरठ पुलिस के सामने शवों की शिनाख्त कराना चुनौती होती है। पबरसा मार्ग पर नाले में मिला सिर व हाथ कटा युवक का शव कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी जिले में लावारिस शव मिल चुके हैं, जिनकी आज तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
दो मामलों में दूसरे राज्य व दूसरे जिलों से शवों को लाकर फेंका गया था। हत्यारे बेखौफ शवों को बॉर्डर पार कर आसानी से लेकर आते है और मेरठ में ठिकाने लगाने के बाद आसानी से फरार हो जाते है।
केस 1
साल 2009 के जुलाई माह में लावड़ कस्बे के नौ गजा पीर पर एक युवती का शव चादर में लिपटा हुआ मिला था। युवती की पहचान छिपाने के लिए सिर काट दिया गया था। आज तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है, शिनाख्त न होने पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रख शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें: Meerut: बरेली जेल से इलाज के लिए आया बंदी मेडिकल कॉलेज से फरार, पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज