मथुरा कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में चोरी का माल खरीदने के शक में नोएडा पुलिस की टीम ने शनिवार रात को छत्ता बाजार में सराफ के प्रतिष्ठान पर दबिश दी। सराफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद लौट गई। इस कार्रवाई से सराफा कारोबारियों में खलबली मच गई। शहर कोतवाली पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को करीब नौ बजे नोएडा की पुलिस ने एक सराफा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पहले तो बाजार के अन्य कारोबारी कुछ समझ नहीं पाए। हड़बड़ी में वह शहर कोतवाली पहुंचे। वहां से छानबीन होने पर मालूम हुआ कि किसी चोरी के मुकदमे के खुलासे के सिलसिले में नोएडा से पुलिस की टीम आई है।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
चोरी का माल मथुरा में बिक्री होने का पुलिस के पास इनपुट है। इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सराफा कारोबारियों को मामले की जानकारी दी गई है। हालांकि तब वह नोएडा से आई पुलिस टीम वापस लौट गई।