घर में हुई चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने दो दिन में 2 घर और 1 दुकान में चोरी की। लाखों रुपये, जेवरात और मोबाइल चुरा ले गए। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।
नंदा सिटी, द्वारिका धाम काॅलोनी निवासी प्रशांत मिश्रा के घर में मंगलवार रात सीढ़ी लगाकर चार चोर घुसे। परिवार एक कमरे में सो रहा था। चोर दूसरे कमरे से तीन मोबाइल, 40 हजार रुपये, क्रेडिट कार्ड चुरा ले गए। परिवार को सुबह जागने पर घटना का पता चला। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए।
इसी तरह चोरों ने बालाजीपुरम, ट्रांस यमुना में वारदात की। राहुल कुमार के घर से तीन मोबाइल, 30 हजार रुपये और जेवरात चोरी कर ले गए। आवास विकास काॅलोनी निवासी भारत कुमार की कचहरी घाट में दुकान है। 11 सितंबर की रात उनकी दुकान में चोरी हुई। चोर दुकान में रखे 2 लाख रुपये समेट ले गए। पीड़ितों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं।