Agra News: जिला अस्पताल में पर्चा बनवाते मरीज व तीमारदार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चोर जिला अस्पताल से हर सप्ताह बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता है और फुर्र हो जाता है। यह चोर हर बार अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी कैद होता है। थाना भी अस्पताल से महज 200 मीटर की दूरी पर है। अस्पताल प्रशासन पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज भी देता है। लेकिन, मजाल है जो चोर पकड़ा जाए।
घटना थाना रकाबगंज से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित जिला अस्पताल की है। यहां रोजाना तीन से चार हजार मरीज पहुंचते हैं। दूरदराज से आने वाले काफी मरीज बाइक से पहुंचते हैं। कई बार तो उनके पास बाइक न होने पर वह दूसरे से मांगकर लाते हैं। ताकि समय पर अस्पताल पहुंच सकें और उनके अपनों को समय पर इलाज मिल सके। वह सरकारी अस्पताल इसलिए आते हैं ताकि पैसे न होने पर सस्ते पर इलाज करा सकें।
यह भी पढ़ेंः- साइकोलॉजिस्ट निकला शैतान: बच्चों को अकेले कमरे में बुलाता…फिर दर्द से चीख उठते मासूम, सामने आया खौफनाक सच