सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर की नाबालिग छात्रा को 70 हजार रुपये में खरीदने वाले मैनपुरी के राजीव यादव को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। राजीव ने पुलिस को बताया कि उसने किशोरी से विवाह कर लिया था। छात्रा ने बताया कि राजीव ने उसे अपने घर में कैद करके रखा था। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। पुलिस बृहस्पतिवार को राजीव को गिरफ्तार करने के बाद छात्रा को मुक्त कराके बीसलपुर लाई थी।
बीसलपुर की एक छात्रा 31 मई को पूर्णागिरि जाने के दौरान लापता हो गई थी। छात्रा के पिता ने चार जून को कोतवाली में उसे अगवा कर लेने की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 29 जून को छात्रा ने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह मैनपुरी के गांव नगला अहीर निवासी राजीव यादव के घर में है। इतनी बात कहकर ही छात्रा ने फोन काट दिया था। पिता ने यह जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- भाभी के प्यार में था संतोष?: गोली लगने से महिला की मौत, ससुराल और मायका पक्ष सुना रहा अलग अलग कहानी
गलत ट्रेन में बैठ गई थी छात्रा
बृहस्पतिवार तड़के पुलिस ने छात्रा के घरवालों को साथ लेकर मैनपुरी के किश्नी थानाक्षेत्र के गांव नगला अहीर में राजीव यादव के घर दबिश दी। पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया। घर से छात्रा भी बरामद हो गई। पुलिस छात्रा और राजीव को बीसलपुर कोतवाली ले आई। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह टनकपुर की ट्रेन के बजाय गलती से कासगंज जाने वाली ट्रेन में बैठ गई थी। कासगंज पहुंचने पर वह दो महिलाओं के चंगुल में फंस गई।