आरोपी युवक शावेज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ने वाले युवक ने अपनी ही कक्षा की दुसरे समुदाय की छात्रा के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वायरल वीडियो से आहत छात्रा ने दो दिन पहले जहर खा लिया। रविवार को छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने की बात कह रही है।
देवरनियां निवासी आरोपी शावेज रिजवी और क्षेत्र के एक गांव निवासी दुसरे समुदाय की किशोरी एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। छात्रा के परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त को उनकी बेटी कॉलेज गई थी। उसी दौरान शावेज रिजवी ने किशोरी के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद बताकर कार्रवाई की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार बनी काल: पलक झपकते ही दंपती समेत चार की मौत, लखनऊ के अब्दुल्ला की खत्म हुई दुनिया
सर्वेश नाम के युवक ने मामले की शिकायत ट्विटर पर पुलिस से भी की थी। उसने शिकायत की थी कि आरोपी दूसरे समुदाय की लकड़ी के साथ लव जिहाद करके उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लगा रहा है। आरोपी के खिलाफ छात्रा के पिता ने तहरीर दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।