छात्रा ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ने वाले युवक ने अपनी ही कक्षा की दूसरे समुदाय की छात्रा के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
वायरल वीडियो से आहत छात्रा ने दो दिन पहले जहर खा लिया। रविवार को छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने की बात कह रही है।
भरोसे में लेकर वीडियो बनाया, वायरल करने से बिगड़ी बात
दरअसल, देवरनिया थाना इलाके में वीडियो वायरल होने के बाद जहर खाकर छात्रा के जान देने का मामला गरमा गया है। सहपाठी छात्र ने छात्रा को भरोसे में लेकर जो वीडियो बनाया, उसे एडिट करके वायरल कर दिया। तभी से छात्रा अवसाद में आ गई थी। बाद में उसने जान दे दी।
देवरनिया के एक इंटर कॉलेज में छात्र और छात्राएं सभी एक साथ पढ़ते हैं। कस्बा व आसपास के गांवों में मिश्रित आबादी है। इस लिहाज से सभी धर्म और जातियों के बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं। आधुनिक दौर में छात्र-छात्राओं में बातचीत और आपसी हंसी मजाक भी आम बात है।