जनसेवा केंद्र संचालक निकला खिलाड़ी: शातिर तरीके से साइबर ठगी को देता अंजाम; 200 सिमकार्ड के साथ यह सामान बरामद

जनसेवा केंद्र संचालक निकला खिलाड़ी: शातिर तरीके से साइबर ठगी को देता अंजाम; 200 सिमकार्ड के साथ यह सामान बरामद



Cyber Crime
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा में पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को पकड़ा है। इसके कब्जे से 200 सिमकार्ड और आधार, डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। ठग सीधे-सादे लोगों को गुमराह करके उनसे आधार कार्ड से फर्जी सिम निकलवाता। फिर खाता खोलकर साइबर अपराध करता था।

कोसीकलां थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी बॉर्डर पर फर्जी सिम, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड लेकर कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अकरम निवासी कामां बताया। वह मध्य प्रदेश में जनसुविधा केंद्र चलाता है।

यह भी पढ़ेंः- कातिल साली: जीजा के भाई से थे प्रेम संबंध, मिलने के लिए बुलाया फिर इस हाल में मिला शव, कांप गए घरवाले



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *