जब बिग बी ने क्लाइमैक्स सीन के लिए जुटाई 50 हजार लोगों की भीड़, यह आइडिया आया था काम

जब बिग बी ने क्लाइमैक्स सीन के लिए जुटाई 50 हजार लोगों की भीड़, यह आइडिया आया था काम



अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जहां खड़े हों, वहां लोगों की भीड़ अपने आप जुट जाती है। आखिर वह शख्सियत ही इतनी बड़ी हैं। इसका एक उदाहरण तो हर रविवार को अमिताभ के निज-निवास पर देखने को मिलता है, जब फैंस उनका दीदार करने आते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी फैन फॉलोइंग के दम पर एक बार निर्देशक टीनू आनंद की समस्या चुटकियों में हल कर दी थी। एक सीन के लिए भीड़ चाहिए थी। इसका इंतजाम अमिताभ बच्चन ने खुद कर दिया था। वह भी एक दिलचस्प आइडिया देकर। आइए जानते हैं…

राजकोट में हो रही थी शूटिंग

यह बात है अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ (1989) की शूटिंग के दौरान की। टीनू आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन शबाना आजमी, अनुपम खेर, अन्नू कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार थे। इस फिल्म को जावेद अख्तर ने लिखा था। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। हुआ कुछ यूं कि फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ की गुजरात के राजकोट में शूटिंग चल रही थी। एक सीन के लिए करीब 50 हजार लोगों की जरूरत थी। ऐसे में किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इतनी भारी भरकम भीड़ कैसे जुटाई जाए ?

Raghav Juyal Interview: घरवालों की मार ने मुझे बना दिया एक्टर, उत्तराखंड की संस्कृति ही मेरी पहचान

बिग बी ने सुझाया था यह विचार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए अमिताभ बच्चन के दिमाग में एक आइडिया आया। बिग बी को अपनी फैन फॉलोइंग का अंदाजा था। उन्होंने भीड़ जुटाने के लिए प्रोड्यूसर को अपना एक कार्यक्रम रखने का सुझाव दिया। अमिताभ ने कहा कि अखबार में विज्ञापन देकर जगह का पता दे देते हैं, मुझे देखने लोग जरूर आएंगे। खैर अमिताभ बच्चन की बात मानते हुए फिल्ममेकर ने अखबार में एक विज्ञापन छपवाया और राजकोट क्रिकेट स्टेडियम का पता दिया।

Parineeti-Raghav Reception: एक नहीं तीन रिसेप्शन पार्टी देंगे परी-राघव? ये हस्तियां होंगी शामिल

आराम से हो गई थी शूटिंग

विज्ञापन देते वक्त मेकर्स ने मान लिया था कि अमिताभ बच्चन को देखने करीब 20-25 हजार लोग तो आ ही जाएंगे, लेकिन टीनू आनंद तब हैरान रह गए, जब तय समय और पते पर 50 हजार से अधिक लोग पहुंच गए। राजकोट क्रिकेट स्टेडियम में जनता की भारी भीड़ के बीच अमिताभ बच्चन पहुंचे और भीड़ को देखते हुए अमिताभ बच्चन माइक थाम फिल्म का गाना ‘इतने बाजू इतने सर’ गाने लगे। अमिताभ के साथ-साथ मौजूद भीड़ भी गाना गाने लगी और टीनू आनंद सीन शूट करने लगे। इस तरह अमिताभ बच्चन के दिए आइडिया पर शानदार तरीके से फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।

Rakhi Sawant Biopic: पर्दे पर राखी बनने जा रहीं आलिया भट्ट? जानें कहां तक पहुंचा ड्रामा क्वीन की फिल्म का काम



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *