Sanjay Singh
– फोटो : Amar Ujala/ Himanshu Bhatt
विस्तार
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को जमानत नहीं मिल पाई है। अदालत ने संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए इस मामले पर अगली सुनवाई 27 अक्तूबर को करना निर्धारित किया है। इसके पहले भी संजय सिंह को जमानत नहीं मिल पाई थी। चार अक्तूबर को लगभग 13 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पूर्व आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही इस मामले में जेल में हैं, तो वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी एक अलग मामले में लंबे समय तक जेल में रहे जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से बाद में जमानत मिल गई। क्या संजय सिंह भी लंबे समय के लिए इस मामले में फंसे रह सकते हैं? भाजपा को संजय सिंह को जमानत न मिलने पर आक्रमण करने का अवसर मिल गया है।
संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के तेवर कोर्ट में भी नरम नहीं पड़े थे। अदालत के सामने उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में इसलिए फंसाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री और एक कारोबारी के बारे में संबंध होने की बात कही थी। जिस विवाद के बारे में उन्होंने कहा था, उस पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि उन्हें ही दूसरे मामले में फंसा दिया गया। हालांकि, अदालत ने संजय सिंह की भाषा पर आपत्ति जताई और कहा कि वे अदालत में राजनीतिक बयानबाजी न करें। कोर्ट ने यहां तक कहा कि यदि उन्हें इस तरह की बयानबाजी करनी है तो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश हो सकते हैं।
भाजपा को मिला मौका
दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी की प्रतिद्वंदी भाजता ने संजय सिंह को जमानत न मिलने पर कठोर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी यह आरोप लगा रही थी कि संजय सिंह को गलत तरीके से शराब घोटाले में फंसाया जा रहा है। लेकिन अदालत ने संजय सिंह को जमानत न देकर यह साफ कर दिया है कि अदालत ने प्राथमिक स्तर पर उनके विरुद्ध अदालती कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य होना स्वीकार किया है।
जबकि आम आदमी पार्टी का दावा था कि जांच एजेंसी को संजय सिंह के विरोध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है और यह मामला एक दिन भी कोर्ट के सामने ठहर नहीं पाएगा। हालांकि, बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने स्वयं ट्वीट कर यह साफ कर दिया था कि सांसद के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले एक साल से संजय सिंह स्व-आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में बेगुनाही का दिखावा करते रहे हैं। आज उन्होंने अदालत कक्ष में भी वही चाल चलने की कोशिश की, जिस पर उन्हें पीठासीन न्यायाधीश का गुस्सा और फटकार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अरविंद केजरीवाल अपने जेल में बंद नेताओं के भ्रष्ट कार्यों को स्वीकार करें और दिल्लीवासियों से माफी मांगें।