आगरा रोड स्थित बॉके विहारी इन्कलेब कॉलौनी में टूटी दिवार
– फोटो : स्वयं
विस्तार
प्रदेश के देवरिया जनपद में चंद दिन पहले हुए जघन्य हत्याकांड की आग अभी ठंडी नहीं हुई कि शनिवार देर रात यहां कुछ दबंगों ने ऐसी हरकत कर दी। अपनी जमीन के लिए रास्ता निकालने की खातिर यह लोग जेसीबी लेकर पहुंच गए और जबरन गेट बंद कालोनी की दीवार गिरा दी। विरोध पर आए लोगों पर ईंट पत्थर तक बरसाए और खबर पर आई पुलिस को देख हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। मामले में पुलिस ने कालोनीवासियों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार आगरा रोड पर सासनी गेट क्षेत्र में रूसा हॉस्पिटल के सामने बांके बिहारी एंक्लेव के नाम से गली में एक आवासीय कालोनी है। गेट बंद कालोनी की अपनी आवासीय समिति है और इसके दो रास्ते हैं। इस कालोनी के पीछे एक व्यक्ति ने जमीन खरीद ली है। वह व्यक्ति भी प्लॉटिंग कर रहा है। मगर उसको किसी ओर से रास्ता नहीं है। वह पिछले काफी समय से इसी गेट बंद कालोनी के सोसाइटी पदाधिकारियों पर रास्ता देने के लिए दबाव बना रहा था। मगर सोसाइटी पदाधिकारियों ने अपनी कालोनी से रास्ता देने से साफ इंकार कर दिया।
इसी क्रम में शनिवार रात करीब दस बजे वह व्यक्ति करीब 35-40 लोगों सहित जेसीबी लेकर पहुंचा और अपनी भूमि की ओर से कालोनी की दीवार गिरा दी। शोर-शराबा सुन लोग एकत्रित हुए और विरोध किया तो उधर से पथराव किया गया।
इधर, से लोगों ने बचाव कर खुद को घरों में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। इस सूचना पर सासनी गेट पुलिस पहुंची तो पुलिस को आता देख यह लोग नारेबाजी करते हुए हवाई फायरिंग कर भाग गए। बाद में पुलिस ने पूरा मामला समझा। इसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार की ओर से पीछे जमीन पर प्लाटिंग करने वाले और काफी समय से रास्ता मांगने वाले आईटीआई रोड निवासी राज शर्मा के खिलाफ तहरीर दी।
इंस्पेक्टर सासनी गेट शिशुपाल शर्मा के अनुसार इस मामले में राज शर्मा व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें जेसीबी से दीवार गिराने आदि के आरोप हैं। अब आरोपी की तलाश की जा रही है।