नई कार और मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में करोड़ों की प्रॉपर्टी के लालच में जीजा व उसके भाइयों ने मिलकर इकलौते साले की हत्या कर दी। उनका प्लान लगभग सफल था लेकिन एक गलती से कानून के फंदे में जकड़ गए। छात्र के हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचे-कारतूस के साथ बाइक, कार और हवाई जहाज की टिकटें बरामद की हैं। गिरफ्तार दोनों भाइयों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव का है। गांव निवासी धर्मवीर यादव (20) की दो दिन पहले आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव खून से लथपथ उसकी थार गाड़ी में चालक की बगल वाली सीट पर पड़ा मिला। उसके सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस की टीमें घटना की जांच में जुटी हुईं थीं।
यह भी पढ़ेंः- दबंगई: चार-पांच ने मिलकर अकेले लड़के को लात-घूसों से पीटा, वीडियो सामने आया तो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस