आईईडी बरामद
– फोटो : एएनआई
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में संदिग्ध वस्तु आईईडी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद कर दिया। जांच के बाद संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।
#WATCH | Baramulla, J&K: Security forces tightened and traffic movement halted in Baramulla as a suspicious object likely an IED detected on Srinagar Baramulla National Highway at Hanjiwera Pattan. J&K Police, Army and BDS are present on the spot. Further details awaited pic.twitter.com/wIAE7haXUI
— ANI (@ANI) September 11, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोमवार की सुबह श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में सुरक्षा बलों को संदिग्ध आईईडी होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर पहुंचे।
सबसे पहले सुरक्षाबलों ने हाईवे पर ट्रैफिक रोका। इसके बाद संदिग्ध आईईडी की जांच की। जांच के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया। इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।