जरा बचके: ताजगनरी में लुटेरा गैंग सवारी बनकर तो कभी गाड़ी पंचर करके लूट रहे, नकली किन्नर भी वसूली में जुटे

जरा बचके: ताजगनरी में लुटेरा गैंग सवारी बनकर तो कभी गाड़ी पंचर करके लूट रहे, नकली किन्नर भी वसूली में जुटे



जरा बचके: ताजगनरी में लुटेरा गैंग सवारी बनकर तो कभी गाड़ी पंचर करके लूट रहे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में हाईवे पर पुलिस नहीं, अपराधियों के कई गैंग सक्रिय हैं। एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कभी बाइकर्स गैंग मोबाइल-चेन, रुपये लूट लेता है, तो कभी वाहनों के टायर पंचर-ऑयल टपका कर बैग-कीमती सामान पार कर देते हैं। एक गैंग सवारी बनकर लूट कर रहा है। वहीं नकली किन्नर भी अवैध वसूली में लगे हैं। रुनकता से शाहदरा तक 20 किलोमीटर की दूरी में कहीं कोई पुलिसिया जांच न होना भी इसकी एक वजह है।

इससे पहले हो चुकीं घटनाएं

  • ट्रांस यमुना कॉलोनी में सैय्यद के पास बस का इंतजार कर रही महिला से दिनदहाड़े चेन लूट हुई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है लेकिन अपराधी पकड़े नहीं गए।
  • शाहदरा ओवरब्रिज पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट हुई थी। बदमाश बैग छीनकर भाग गए थे।
  • कमला नगर की फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से झरना नाला के पास लूट हुई थी।
  • नवंबर 2021 में वाटरवर्क्स से कार में बैठाकर टूंडला के शिव कुमार को लूटा गया था। 50 हजार रुपये और मोबाइल लूटने के बाद बदमाश रास्ते में फेंककर चले गए।
  • मार्च 2022 में इटावा जा रहे बुजुर्ग को कार में सवार बदमाशों ने बैठा लिया। रास्ते में रुपये और सामान लूटने के बाद कार से फेंक गए थे।
  • रेलवे के अधिकारी कैंट स्टेशन से टूंडला स्थित अपने घर जा रहे थे। उनके कार के टायर को पंचर करके बदमाश बैग ले गए थे।
  • जुलाई 2022 में ऑटो गैंग ने महिला को लूटा था। महिला रामबाग से ऑटो में बैठी थीं। बदमाशों ने रुमाल सुंघा दिया, इससे होश नहीं रहा। बदमाश चेन, अंगूठी और कुंडल ले गए।

यह भी पढ़ेंः- साइकोलॉजिस्ट निकला शैतान: बच्चों को अकेले कमरे में बुलाता…फिर दर्द से चीख उठते मासूम, सामने आया खौफनाक सच

 

सीसीटीवी कैमरे नहीं, मिलता है फायदा

हाईवे पर रूनकता से लेकर झरना नाला तक तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी है। रुनकता, आईएसबीटी, खंदारी, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया, वाटरवर्क्स, रायल कट से आगे, शाहदरा पर फ्लाईओवर हैं। इसके साथ ही इनके आसपास ही चौराहे और कट बने हैं। इसके बावजूद किसी कट और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस भी तैनात नहीं रहती। सिर्फ यातायात पुलिसकर्मी ही ड्यूटी देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- किशोरी को घर से उठा ले गए दबंग: हाथ-मुंह बांधकर रातभर निकाली हवस..फिर सुबह इस हाल में मिली देखकर कांप गए परिजन

ऐसे कर सकते हैं बचाव

  • ऑटो गैंग अकेले जाने वाली महिला और वृद्धों को अपना शिकार बनाता है। नंबर जरूर नोट कर लें।
  • ऑटो चालक के रास्ता बदलने पर रुकवा लें। साथ में बैठी सवारी के उल्टी का बहाना और अन्य संदिग्ध तरीके देख संभल जाएं।
  • टायर पंचर और ऑयल टपकने का झांसा देने वालों के कहने पर सावधान हो जाएं। वाहन को रोकने पर उसे लॉक कर दें। अनजान युवकों की बातों में नहीं आएं।
  • हाईवे पर नकली किन्नर भी सक्रिय हैं। अगर, ये वाहन को रोकते हैं तो खिड़की और दरवाजा नहीं खोलना चाहिए।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *