पुलिस अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ब्रजमंडल की जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। पुलिस महानिदेशक के साथ हुई बैठक के बाद कमिश्नरी की पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार किया है। जिसे रविवार शाम पांच बजे से लागू कर दिया गया। पुलिस की ओर से तैयार किए गए प्लान के हिसाब से मानेसर और साउथ जोन में अलग-अलग प्वाइंट पर दस पुलिस नाके लाए गए हैं।
जहां से नूंह की ओर जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने बज्र वाहन से लेकर आंसू गैस के गोले छोड़ने तक का इंतजाम किया है। कमिश्नरेट की पुलिस ने पहले ही साइबर सिटी के लोगों से अपील की है कि वह नूंह की ओर न जाएं। वहां के जिला प्रशासन की ओर से जलाभिषेक यात्रा पर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी गई है।
पुलिस की ओर से किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश न देने का निर्णय लिया गया है। सभी एसीपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ पुलिस नाकों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक की जिम्मेवारी डीसीपी ट्रैफिक को दी गई है।
सभी धार्मिक स्थलों पर तैनात होंगे पुलिस बल
किसी भी शरारती तत्व की ओर से धार्मिक स्थलों को निशाना न बनाया जाए इसके लिए शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर थाना प्रभारी व एसीपी अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थल पर नजर रखेंगे। किसी भी स्थान पर मामला संदेहात्मक लगता है तो उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आनी चाहिए।