खाकी 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के तानेबाने से बुनी ‘खाकी’ वेब सीरीज के पहले पार्ट की सक्सेस के बाद इस सीजन का दूसरा पार्ट ‘खाकी सीजन 2’ का ऐलान हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट खाकी 2 की घोषणा की है। उन्होंने एक एनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर बताया है कि खाकी 2 जल्द आने वाली है। इस वेब सीरीज का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें किसी एक्टर के चेहरे से पर्दा तो नहीं उठाया गया। लेकिन प्रोमो को देखकर लोगों की बेसब्री और ज्यादा बढ़ गई है। इस प्रोमो को नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।