‘जवान’ की सफलता पर शाहरुख खान ने की खुलकर बात, जानें किसे बताया फिल्म का असली हीरो?

‘जवान’ की सफलता पर शाहरुख खान ने की खुलकर बात, जानें किसे बताया फिल्म का असली हीरो?




इस कार्यक्रम में शाहरुख खान समेत फिल्म के कई कलाकार शामिल हुए। हालांकि, मां के जन्मदिन की वजह से नयनतारा इसका हिस्सा नहीं बन सकीं।  मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाहरुख ने बताया कि जवान के सेट पर उन्हें कैसा महसूस हुआ। 


फिल्म की सफलता के लिए प्रेस, प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए शाहरुख ने कहा, “यहां उपस्थित होने के लिए आप सभी को धन्यवाद। यहां आने के लिए प्रेस, प्रशंसकों को धन्यवाद। यह जवान का जश्न है। बहुत कम ही हमें मौका मिलता है कि एक फिल्म के साथ हम इतने वर्षों तक जीते हैं। कोविड समेत अन्य बाधाओं की वजह से जवान का निर्माण चार साल से चल रहा था।”


शाहरुख खान ने यहां तक बताया कि फिल्म के निर्माण में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग चार साल के लिए दक्षिण भारत से मुंबई स्थानांतरित हो गए थे। किंग खान ने कहा, “इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण (भारत) से जो मुंबई आए। पिछले चार वर्षों से वे मुंबई में रह रहे थे और दिन-रात काम कर रहे थे।”


बाद में, उन्होंने विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सुनील ग्रोवर और फिल्म के कलाकारों और क्रू को ‘जवान’ बनाने में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने फिल्म के सभी तकनीशियन को जवान का असली हीरो करार दिया। बता दें कि फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक बंपर कमाई कर डाली है। हिंदी के साथ साउथ में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा विदेश में भी जवान का क्रेज देखने को मिल  रहा है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 700 करोड़ का कारोबार करने में महज एक कदम दूर है।

Palak Tiwari: पलक-इब्राहिम के रिश्ते पर राजा चौधरी ने लगाई मुहर! बड़े बयान से बढ़ा दी सोशल मीडिया की हलचल

 






Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *