देश की पांच भाषाओं के सिनेमा में काम कर चुकीं और अपनी फिल्म ‘पारुतीवीरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं प्रियामणि का शाहरुख कनेक्शन उनके लिए काफी असरदार रहा है लेकिन उससे भी ज्यादा असरदार प्रियामणि मानती हैं अपने जीवन साथी मुस्तफा राज का साथ। अपनी पत्नी से अलग हो चुके मुस्तफा के साथ प्रियामणि बीते पांच साल से हैं और उनका मानना है कि मुस्तफा का साथ उनके लिए बहुत ही भाग्यशाली रहा है।
प्रियामणि के मुताबिक, ‘शादी के बाद मेरी व्यस्तता जिस तरह से बढ़ी, उसके लिए मैं यही कह सकती हूं कि मुस्तफा का मेरे जीवन में आना किसी वरदान से कम नहीं रहा है। उनके साथ मुझे खुशी मिलती है और इस बात से मैं और प्रसन्न रहती हूं कि वह मेरे काम में मेरा हौसला बढ़ाते हैं और हमेशा मुझे अलग अलग तरह के किरदार करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।’
फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने ‘वन टू थ्री फोर’ को लेकर भी प्रियामणि के पास ढेरों यादें हैं। वह बताती हैं, ‘मेरे पास जब इस फिल्म के लिए पहला फोन आया तो मैंने समझा कि कहीं यह कोई बुद्धू तो नहीं बना रहा। मैंने सच्चाई का पता लगाने के लिए अपने मैनेजर को वह नंबर दिया और मेरे मैनेजर ने मुझे पांच मिनट बाद फोन करके बताया कि हां, ये सही फोन था। फिर मैं अपने मैनेजर के साथ मुंबई आई और आकर रोहित शेट्टी से मिली। फिर शूटिंग पर शाहरुख खान से मिली।’
प्रियामणि जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘मैदान’ में भी दिखने वाली हैं। वह उनसे प्रभावित भी काफी दिखती हैं। अजय की चर्चा चलने पर प्रियामणि कहती हैं, ‘अजय सर की मैंने बहुत सारी फिल्में देखी हैं। ‘गोलमाल’ हो या फिर ‘तानाजी’, अपनी सब फिल्मों में उन्होंने कमाल का काम किया है। फिल्म ‘मैदान’ में मैं उनके साथ काम करके बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’