अभिनेता अजय देवगन अभिनय के साथ फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी सक्रिय हैं। इसके साथ ही उनकी वीएफएक्स कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला के नाम से कई मेगा बजट फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) का का काम करती रही है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का भी वीएफएक्स अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी में किया गया है। फिल्मों में अत्याधुनिक तकनीक के साथ सिनेमाई अनुभव को समृद्ध बनाने में अभिनेता अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी का विशेष योगदान है और सिनेमा में इसी योगदान के लिए अजय देवगन की कंपनी को ‘सहयोग उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
अभिनेता अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला ने अत्याधुनिक तकनीकों के साथ सिनेमाई अनुभव को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसका उदाहरण शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के जबर्दस्त सिनेमाई जादू बिखरने में वीएफएक्स का बहुत बड़ा योगदान है। इस फिल्म जो तगड़ा वीएफएक्स देखने को मिल रहा है। वह अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी में ही किया गया है।
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के अलावा मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन,’ ‘भोला’, ‘दृश्यम 2’, ‘सूर्यवंशी’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘सरदार उधम’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रनवे 34’, ‘वारिसु’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ ‘तमाशा’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘दिलवाले’, ‘फोर्स 2’ और ‘सिंबा’ जैसी कई फिल्मों का वीएफएक्स अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी में किया गया है।
गौरतलब है कि अभिनेता अजय देवगन ने अपनी वीएफएक्स कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला की शुरुआत साल 2015 में में की थी जिसका नाम उन्होंने अपने बच्चों के नाम के पहले अक्षर पर रखा है। अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला में एन शब्द बेटी न्यासा और वाई शब्द बेटे युग के नाम के पहले अक्षर से लिया गया है।
इस कंपनी को पुरस्कार देने वाली ऑटोडेस्क एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है। जो वास्तुकला, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण, मीडिया, शिक्षा और मनोरंजन उद्योगों के लिए सॉफ्टवेयर उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है। अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी में जितने भी सॉफ्टवेयर प्रयोग में लाए गए हैं, वह ऑटोडेस्क सॉफ्टवेयर कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। ऑटोडेस्क द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ही अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी को ‘सहयोग उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया।