मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठाकुरद्वारा में बुखार से वार्ड दो निवासी रेनू (20) की मौत हो गई। उसे चार दिन पहले बुखार आया था। ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्लेटलेट्स लगातार कम हो रही थीं। अस्पताल ने हाथ खड़े किए तो परिजन रेनू को लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र में स्थिति यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 470 नए मरीज मंगलवार को देखे गए। इनमें से 90 को बुखार था। भायपुर और रामपुर घोघर में लगे कैंप में 128 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इनमें 34 बुखार के मरीज पाए गए। जिनकी जांच के लिए उनके खून के सैंपल लिए गए हैं।
जिले में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें शाहपुर तिगरी निवासी 30 वर्षीय युवक व बुद्धि विहार निवासी 26 वर्षीय युवक शामिल हैं। इनमें से एक जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि दूसरा मरीज घर पर उपचार ले रहा है। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 249 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि यदि किसी को डेंगू व बुखार के लक्षण हैं तो वह 0591-2411224 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग मरीजों के घर में व आसपास फॉगिंग करा रहा है। साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं।