वायरल फीवर के बढ़ रहे मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार की रात मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला ख्याली निवासी एक किसान की मौत हो गई। वहीं सोमवार को एमसीएच विंग में बने बच्चा वार्ड में तीन बच्चे बुखार के चलते भर्ती किए गए। जबकि ओपीडी व इमरजेंसी में 114 बुखार के पीड़ित इलाज के लिए पहुंचे।
गांव नगला ख्याली निवासी संजय चौहान ने बताया कि उसके 55 वर्षीय चाचा नरेंद्र सिंह को तीन दिन पहले बुखार आया था। इस पर गांव में ही एक चिकित्सक को दिखाया। बाद में गिरौरा में संचालित एक अस्पताल में लेकर गए। वहां खून की जांच की गई। इसमें प्लेटलेट्स 50 हजार के करीब आए।
यह भी पढ़ेंः- वीडियो: जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवां घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी
चिकित्सक ने बाद में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भेज दिया। यहां जांच हुई तो प्लेटलेट्स 70 हजार पाए गए। चिकित्सक द्वारा ड्रिप लगाकर इलाज शुरू कर दिया गया। बताया कि रविवार की शाम को चिकित्सक ने घर भेज दिया। रात में उनकी फिर हालत बिगड़ गई। इस पर मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां मृत बता दिया गया।
उधर, सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के फिजीशियन कक्ष में 76, बाल रोग विभाग में 26 व इमरजेंसी में 24 घंटे में 12 बुखार के पीड़ित पहुंचे। इस दौरान बाल रोग चिकित्सक पारस ने तीन बच्चों को वार्ड में भर्ती किया गया। इनकी हालत बुखार की वजह से गंभीर बनी हुई थी।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस
प्लेटलेट्स गिरने पर एक बच्चे को किया रेफर
बच्चा वार्ड में दो दिन से बुखार के चलते शहर निवास एक बच्चा भर्ती था। उसके प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे थे। सोमवार को प्लेटलेट्स तीस हजार पर पहुंच गए। इस पर बच्चे को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। लेकिन परिजन उसे शहर के निजी नर्सिंग होम में लेकर चले गए।
जिले में बुखार से एक भी मौत नहीं हुई है। जो मौतें हुईं हैं, वह लोग अन्य रोग से ग्रसित थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी जांच पड़ताल की गई। नगला ख्याली में भी मंगलवार को जांच कराई जाएगी। -डॉ. उमेश त्रिपाठी, सीएमओ