धनंजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। वादी धनंजय सिंह के निजी अधिवक्ता बहस करेंगे या नहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष की ओर से दलीलें और कानूनी नजीरें पेश की गईं। अदालत ने आदेश के लिए चार अगस्त की तिथि तय कर दी है।
मामले में आरोपी संदीप सिंह के अधिवक्ता अनुज यादव की ओर से आवेदन देकर कोर्ट से वादी धनंजय सिंह को कुछ मुद्दों पर जिरह के लिए फिर से तलब किए जाने का अनुरोध किया गया था। इस पर वादी धनंजय सिंह के अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह ने दलीलें रखनी चाही।
इस पर आरोपी संदीप सिंह के अधिवक्ता अनुज यादव और वरुण प्रताप सिंह प्रिंस ने आपत्ति की और कहा कि वादी के निजी अधिवक्ता को बहस करने का अधिकार नहीं है। वह सिर्फ अभियोजन पक्ष यानी शासकीय अधिवक्ता का सहयोग कर सकते हैं। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को दोनों पक्ष ने दलील दी। अब अदालत के आदेश से तय होगा कि वादी के निजी अधिवक्ता बहस करेंगे या नहीं। फिर, वादी धनंजय सिंह को जिरह के लिए तलब किए जाने के आवेदन पर सुनवाई होगी।