सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के फरीदपुर में पितांबरपुर रेलवे फाटक बंद होने से जाम में एंबुलेंस फंस गई। सीएचसी जा रही प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। फाटक न खुलने की वजह से समय पर नवजात को इलाज नहीं मिल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। सीएचसी पहुंचने तक प्रसूता की भी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया, जिसके बाद महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सितारगंज निवासी गोविंद की पत्नी प्रेमवती को रविवार सुबह करीब चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। प्रसूता के घर पर पहुंची एंबुलेंस से उसे फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस पितांबरपुर रेलवे फाटक पर पहुंची तो फाटक बंद था और वहा जाम लग गया, एंबुलेंस जाम में फंस गई।
ये भी पढ़ें- UP News: जेल में सद्दाम को सता रही ‘तन्हाई’, मुलाकात को बताया जरूरी, अधीक्षक ने मांगे 10 करीबियों के नाम