ठगों ने निकाला ठगी का नया पैंतरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम में आय दिनों ठग बड़े ही आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये ठग रहे हैं। कई सालों से पुलिस के साथ ही अन्य संगठन भी साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में 400 रुपये का मुनाफा देकर ठग ने युवक से 40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम दक्षिण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।