Agra News: अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मेंद्र की फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ससुराल में बुरी तरह जला धर्मेंद्र जिंदगी की जंग हार गया। उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया था। भाई लोकेश ने धर्मेंद्र की पत्नी प्रीति, सास शीला और साले अजय के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लोकेश ने बताया कि भाई की शादी चार साल पहले हुई थी। दो बच्चे हैं। प्रीति विवाद के चलते तीन महीने से मायके में थी। धर्मेंद्र घटना वाले दिन प्रीति को ससुराल से लेने गया था। आरोप है कि ससुरालियों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। थानाध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।