पोस्टमार्टम हाउस (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पर चौंकाने वाला मामला देखने को मिला है। यहां सर्प दंश से मृत युवक के शव को रखा गया था, साथ में परिजन आए थे। इसी बीच एक बायगीर ने मृतक को जिंदा करने की गारंटी उसके कहने पर परिजन ने मोबाइल फोन मृतक के कान पर लगा दिया। फोन कॉल पर बायगीर झाड़-फूंक करता रहा। हालांकि इससे कुछ नहीं हुआ और बाद में बायगीर का ही मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
जिले के ढर्रा गांव निवासी वीरपाल ने बताया कि शनिवार की शाम को उसका 30 वर्षीय बेटा हुकुम सिंह खेतों पर काम कर वापस घर आ रहा था। इस दौरान सड़क पर उसे सर्प ने काट लिया। उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां चिकित्सक ने उपचार किया। करीब पांच घंटे बाद उसे घर ले जाने की सलाह दी। बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था, जिसे घर लेकर चले गए। रविवार की सुबह वह शौच करने गया। वहां से वापस आने के बाद कहा कि पेट में दर्द हो रहा है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: मायके वालों को बुलाकर लाखों की नकदी और जेवरात ले गई बहू, पूछने पर दिया ऐसा जवाब; ससुर ने सुनाई व्यथा