हेनरी ओलंगा के मुताबिक हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिम्बाब्वे के पूर्व महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की मौत पर बवाल हो गया है। दरअसल, चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे स्ट्रीक को लेकर आज सुबह खबरें आई थीं कि उनका निधन हो गया है। हालांकि, अब उन्हीं के देश के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर उनकी मौत की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा है कि स्ट्रीक जिंदा हैं और उनकी मौत को लेकर अफवाह फैलाई गई। हेनरी ओलंगा जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हैं।