मुरादाबाद में संबोधित करते कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला प्रभारी और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ता नजर आ रहा है। गांधी और शास्त्री जी के जीवन का लक्ष्य धरातल पर दिखने लगा है। आज का भारत चांद तक पहुंच गया है। जी 20 का सफल सम्मेलन कर इसकी धमक दुनिया देख चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण बिल पेश कर एतिहासिक फैसला लिया गया है। अब मुरादाबाद की आम महिला भी संसद पहुंचेगी। पंचायत भवन सभागार में स्वच्छता कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रयास ने कहा कि पहले यूपी बेहद पिछड़े राज्यों में शामिल था।
अब उनकी गिनती तेजी से बदलने वाले राज्यों में हो रही है। महानगरों में मुरादाबाद नंबर वन बने इसके लिए सरकार पूरी तरह कार्य कर रही है। सरकारी योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। योगी राज में प्रदेश का समान रूप से विकास हो रहा है।
इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन भेट किए। इस मौके पर विधान परिषद के सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त, सतपाल सिंह सैनी, गोपाल अंजान, महापौर विनोद अग्रवाल, वाईपी सिंह मौजूद रहे।