जिससे कराई हत्या, उसी ने रेता गला: चाकू से काटा…फिर झाड़ियों में फेंका शव, आरोपी बोला- मुझे करती थी ब्लैकमेल

जिससे कराई हत्या, उसी ने रेता गला: चाकू से काटा…फिर झाड़ियों में फेंका शव, आरोपी बोला- मुझे करती थी ब्लैकमेल



जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी महिला का रिश्ते में देवर है। हत्या के बाद बख्शेश्वर महादेव मंदिर के पास महिला का शव छोड़कर आरोपी भाग गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अहम जानकारियां दी हैं।

बताया है कि इसी प्रेमी के साथ महिला ने दो साल पहले अपने पति की भी हत्या कराई थी, जिसमें तीन को जेल भी भेजा गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राम सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर गांधीनगर स्थित मंदिर के रास्ते में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी।

उसके गले पर गहरा घाव था। उसकी पहचान माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी रोशनी पत्नी स्व. मुनू कुशवाहा व हाल निवासी कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरी कलां के रूप में हुई थी। खुलासे के लिए पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। महिला अपने पिता के साथ बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आई थी।



सोनू बोला- ब्लैकमेल कर मांगती थी रुपये

पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतिका का चचेरा देवर लगता था। सीओ ने बताया कि दो साल पहले रोशनी के पति की हत्या में भी सोनू आरोपी था। वह रोशनी के साथ जेल गया था। पूछताछ में सोनू ने बताया कि रोशनी आए दिन उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करती थी।


किसी और से भी करती थी बात

कुछ दिन पहले वह उससे पैसे लेकर जयपुर गई थी। सोनू को आशंका थी कि रोशनी किसी और से भी बात करती है। इस पर वह उससे नाराज चल रहा था। 17 जुलाई को वह जब अपने पिता के साथ बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोंच आई थी। तभी सोनू भी कोंच पहुंच गया और उसने रोशनी को साथ ले गया।


गला रेत कर हत्या और शव झाड़ियों में फेंका

वो दोनों बाइक से मोहल्ला गांधीनगर के सूनसान इलाके में पहुंचे, जहां सोनू ने गला रेत कर हत्या कर दी। शव झाड़ियों में फेंक कर भाग गया था। रोशनी के एक लड़का आठ साल का प्रिंस व एक लड़की पांच वर्षीय आरवी हैं। रोशनी जयपुर में अपने भाई दयालसिंह के साथ एक कंपनी में काम करती थी। उसकी शादी बारह साल पहले हुई थी।


दोनों ने साथ मिलकर थी हत्या की साजिश

जिस सोनू ने रोशनी को मौत के घाट उतारा है। उसी सोनू के साथ मिलकर दो वर्ष पहले दो जून 2021 को रोशनी ने अपने पति मूलचरन उर्फ मुनु की हत्या की साजिश रची थी और तीन जून को उसे मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के खुलासे में रोशनी, सोनू व सोनू का दोस्त पवन सिंह जेल गए थे। तीनों एक साल बाद जमानत पर बाहर आए थे।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *