जी-20 शिखर सम्मेलन: नौ- दस सितंबर को दिल्ली जाएं तो पहले कर लें जानकारी, नहीं तो परेशानी को रहें तैयार

जी-20 शिखर सम्मेलन: नौ- दस सितंबर को दिल्ली जाएं तो पहले कर लें जानकारी, नहीं तो परेशानी को रहें तैयार



ट्रेन प्रतीकात्मक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


अगर आप अलीगढ़ से सात सितंबर से दस सितंबर तक किसी काम से दिल्ली जा रहे हैं तो जानकारी कर लें कि जहां आपको जाना है वहां का रास्ता तो बंद नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि आपको वहां पहुंचने में परेशानी उठानी पड़े और वापस भी घर आना पड़े। हालांकि प्रयागराज मंडल के रेलवे अफसरों ने साफ कर दिया है कि सम्मेलन के आयोजन के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का बिना किसी फेरबदल किए ही नियमित संचालन किया जाएगा। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 09 एवं 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। भारत इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जापान समेत कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष भाग लेंगे। दिल्ली में उनका आगमन आठ सितंबर से शुरू हो जाएगा। यही वजह है कि केंद्र और दिल्ली सरकार ने सम्मेलन एवं राष्ट्रध्यक्षों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ ही स्कूल-कॉलेजों को आठ से दस सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। 

बकायदा दिल्ली यातायात पुलिस ने इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में कौन से मार्ग बंद रहेंगे, मेट्रो की स्थिति क्या रहेगी, बसें कहां पर खड़ी होंगी, सरकारी एवं निजी कार्यालयों को बंद करने के लिए क्या आदेश जारी हुए हैं ? इसे जी-20 ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क लिंक बटन के माध्यम से दिल्ली पुलिस और दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइटों पर भी अपलोड किया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने यह भी साफ किया है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के बाहर, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (एनएच -48) को छोड़कर, सामान्य यातायात अप्रभावित रहेगा। नई दिल्ली समेत पूरी दिल्ली में सभी मेडिकल दुकानें, किराने की दुकानें, दूध के बूथ, सब्जी / फल की दुकानें खुली रहेंगी। 

सरकारी कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स और पैरा-मेडिक्स को नियंत्रित क्षेत्र में अपने निजी वाहनों के साथ-साथ सरकारी वाहनों का उपयोग करने की अनुमति होगी। यातायात पुलिस के मुताबिक, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी तक यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जाएगा, क्योंकि यह सभी सुविधाएं जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी यथावत रहेंगी। स्थानीय निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने का सुझाव दिया गया है। क्योंकि दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *