कार ने आठ महिलाओं को कूचला, तीन की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के गुलारा गांव के पास गुरुवार देर-शाम शराब के नशे में कार दौड़ा रहे चालक ने पैदल जा रही आठ महिलाओं को कुचल डाला। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। यहां दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक कार चालक नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।