PM Modi
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर रांची स्थित राजभवन में एक नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 73 लोगों ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लेते हुए एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। राज्यपाल ने पीएम के जन्मदिन पर केक भी काटा। उन्होंने कहा कि अगले साल प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन पर 740 लोगों के नेत्रदान का संकल्प लेने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्यपाल ने कहा, इस बार हमने इस पहल की शुरुआत की है, इसलिए 73 लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया है। अगले साल हमने पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर 740 लोगों के नेत्रदान का संकल्प लेने का लक्ष्य रखा है। जबकि उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रयास किया जाएगा कि 7,500 लोग इस नेक पहल के लिए आगे आएं। उन्होंने आगे कहा कि देश में अंगदान के मामले में तमिलनाडु का मॉडल सबसे बेहतर है। इसे झारखंड में भी लागू किया जाना चाहिए।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। जिसका उद्देश्य देश के शिल्प और पारंपरिक कारीगरों का समर्थन करना और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। इस योजना के जरिए ऐसे कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।