समाचार पत्र एजेंट का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मेरठ जनपद में तीन परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आगे विस्तार से तीनों घटनाओं के बारे में जानिए।
घटना – 1
ट्रक से कुचलकर समाचार पत्र एजेंट की मौत
मेरठ के मेडिकल थानाक्षेत्र में गढ़ रोड पर आनंद अस्पताल के सामने बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार समाचार पत्र एजेंट अमित कुमार गुप्ता (40) को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दो और ट्रक कुचलते हुए निकल गए। आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस की 112 गाड़ी वहां पहुंची तो उन्होंने ट्रकों का पीछा करने का प्रयास नहीं किया। आगे भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। ऐसा होता तो दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया छीनने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाता।