crime demo,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा में रिश्तों की डोर टूट रही है। यहां अपने ही अपनों के खून से हाथ रंग रहे हैं। संपत्ति, शराब, शक और प्रेम संबंध की वजह से सात महीने में 10 जानें जा चुकी हैं। बेटे ने शराब के लिए मां की जान ली तो प्रेम संबंध में भाई ने बहन और जीजा को मार डाला। इतना ही नहीं, शक में पति ने पत्नी की तो संपत्ति के लिए भाइयों ने अपने ही पिता और भाइयों को मौत के घाट उतार दिया।