सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
गोरखपुर जिले में बांसगांव इलाके के हरिहरपुर निवासी एक शख्स को जालसाज ने शेयर मार्केट में 15 महीने में रुपये डबल करने की लालच दिखाकर 20 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने बताया कि ट्रेडिंग के जरिए रुपये को तीन गुना कर लेगा, लेकिन आप को दो गुना देगा। इसी लालच में पकड़कर शख्स ने रुपये गंवा दिए हैं।
कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने शाहपुर के जंगल मातादीन निवासी कुंदन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बांसगांव इलाके के हरिहरपुर निवासी संजय कुमार पाठक ने दर्ज कराए केस में बताया कि पादरी बाजार के जंगल मातादीन निवासी कुंदन गुप्ता से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। बातचीत में आरोपी ने बताया कि शेयर मार्केट में निवेश और ब्रोकरिंग का काम करते हैं। इसमें रुपये निवेश करने पर कम समय में ज्यादा लाभ मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: लिंक एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम पूरा, दिसंबर तक भरिए फर्राटा; सफर होगा आसान