मुरादाबाद।
डींगरपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। यह रोमांचक मैच सिमनानी एक्सप्रेस व आरिज गुरु सुपरकिंग्स की टीम के बीच हुआ। इसमें सिमनानी एक्सप्रेस ने आरिज गुरु सुपरकिंग्स टीम को 10 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सिमनानी एक्सप्रेस का एवरग्रीन से खिताबी मुकाबला होगा।
यह मैच डींगरपुर स्थित अजीम पाशा क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर सिमनानी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में ओपनर बल्लेबाजों ने औसत प्रदर्शन किया। कादिर ने 39 और समीर ने 40 रन की पारी खेल कर स्कोर में जान डाली। 20 ओवर के बाद सिमनानी एक्सप्रेस का स्कोर 179 रन पहुंच गया। आरिज गुरु सुपरकिंग्स के गेंदबाज नईम ने तीन व सदफ ने दो विकेट झटके। आरिज गुरु सुपरकिंग्स टीम को जीत के लिए 180 रन बनाने थे। अंत में कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने का दबाव आ गया। भरसक प्रयास के बाद भी आरिज गुरु सुपरकिंग्स के बल्लेबाज 170 रन बनाकर ढेर हो गए। तीन विकेट झटकने वाले नईम ने बल्ले से भी 34 रनों का सहयोग दिया लेकिन अपनी टीम को विजय न दिला सके। उनके साथ फरमान ने 28 रन बनाए। सिमनानी एक्सप्रेस के गेंदबाज अजहर ने तीन व अभिषेक ने चार बल्लेबाजों को चलता किया। इसके लिए अजहर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें अतिथियों ने स्मृति चिह्न व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
मैच के दौरा अंपायर की भूमिका में फरासिम व नासिर रहे। कमेंटेटर की भूमिका आसिफ व दानिश ने अदा की। मैच के दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जिलानी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, कहा कि आज के दौर में गांवों के युवाओं को एक मंच पर लाने व खेल भावना विकसित करने का यह अच्छा तरीका है। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक अजीम पाशा, मोबीन खान, आसिम, वारिस आदि मौजूद रहे। अजीम ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को दोपहर दो बजे से आयोजित होगा।