बड़े पर्दे पर जब-जब ‘डॉन’ का जिक्र होता है या आगे कभी होगा, तब-तब सभी के दिमाग में अमिताभ बच्चन और उनकी जंगली बिल्ली यानी जीनत अमान का नाम सबसे पहले उभर कर आता है। दोनों की जोड़ी को ‘डॉन’ में खूब पसंद किया गया था और जब एक बार फिर हर तरफ डॉन….डॉन पुकारा जा रहा है अगर जंगली बिल्ली कुछ न कहें ऐसा थोड़ा मुश्किल है। हाल ही में फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ का एलान किया। जहां एक तरफ फैंस ‘डॉन’ की वापसी से खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ बहुत से नेटिजन्स शाहरुख खान की जगह रणवीर को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर हो रही जबर्दस्त ट्रोलिंग के बीच अब ‘जंगली बिल्ली’ यानी जीनत अमान ने रणवीर को बधाई दी।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद, रणवीर सिंह ‘डॉन’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे और वह अंडरवर्ल्ड किंग की कहानी को एक नई दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाएंगे। ‘डॉन 3’ को एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है, लेकिन इसके एलान के लिए साझा की गई वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को दो गुटों में बांट दिया है। जहां कुछ रणवीर को अंडरवर्ल्ड किंग की भूमिका में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं आधे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, ओजी डॉन अभिनेत्री जीनत अमान ने रणवीर को अपना समर्थन दिया है और उन्हें आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Singham Again: ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण के किरदार का हुआ खुलासा, अजय देवगन संग होगा यह खास नाता
जीनत अमान ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है तभी से अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं और लोगों के साथ खूब बातें भी करती हैं। मतलब साफ है जीनत अमान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। इसी का नतीजा है कि हाल ही में अभिनेत्री ने रणवीर सिंह द्वारा साझा की गई तस्वीरों पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। दरअसल, अभिनेता ने अपने बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और बताया कि डॉन उनके किरदारों में से एक है। जीनत की नजर रणवीर की पोस्ट पर पड़ी और उन्होंने कमेंट किया, ‘बधाई हो रणवीर! आशा है आपको अपने डॉन के लिए एक योग्य जंगली बिल्ली मिले।’
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की दो तस्वीरें साझा की, जिसमें वह चश्मे और एक खिलौना बंदूक के साथ नजर आ रहे हैं। डॉन 3 की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने लिखा, ‘हे भगवान! मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था! एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्मों से प्यार हो गया और हममें से बाकी लोगों की तरह, मैं हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखता और उनकी पूजा करता था। मैंने बड़ा होकर उनके जैसा बनने का सपना देखा था। यही कारण है कि मैं एक अभिनेता और हिंदी फिल्म हीरो बनना चाहता था।’
Tutti Frutti: दीपक किंगरानी की ‘टूटी फ्रूटी’ का हुआ एलान, दिखेगा वॉर डॉग सोल्जर्स और सैनिकों के बीच अटूट बंधन
मेकर्स ने दमदार अंदाज में ‘डॉन 3’ की घोषणा की थी। फैंस को प्रभावित करने के लिए वीडियो में फिल्म के मशहूर डायलॉग का भी इस्तेमाल किया गया। ‘डॉन 3’ का पूरा नाम ‘डॉन 3: द चेज एंड्स’ है। फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट की शुरुआत धमाकेदार डायलॉग से होती है… ‘शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं, फिर सामने जल्द आने को। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी। फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी। जीतना ही मेरा काम है। तुम तो हो जानते। जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन। मैं हूं डॉन।’
Pravin Tarde: सलमान पर भड़के फिल्म मुलशी पैटर्न के निर्देशक प्रवीण तरडे, बोले- एक्टर ने ‘अंतिम’ को बनाया कचरा