ऑनलाइन ठगी कर रहे चीन के जालसाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चीन व हांगकांग में बैठे जालसाज बैंक, कार्यालय व अन्य जगहों पर ठगी का शिकार बनाने के बाद अब भारत में घरों में बैठे लोगों की जेब से मोटी रकम निकाल रहे हैं। ये लोग को घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी से मोटी रकम कमाने का लालच देते हैं। ठगी के इस तरीके को ऑनलाइन टास्किंग कहा जाता है। ऑनलाइन टास्किंग के तहत एक तो यू-ट्यूब या किसी चीज को लाइक करवाया जाता है और लाइक पर पैसे का लालच देकर ठगी करते हैं। इसके अलावा घर बैठे काम देने के नाम पर ठगी करते हैं।